आज हम सीखेंगे की कंप्यूटर काम कैसे करता है ? today we will learn how to work computer ?
कंप्यूटर निम्न्लिखित रूप से कार्य करता है
- इनपुट (input )
- प्रोसेस (process )
- आउटपुट (output )
1. . इनपुट (input ) = इनपुट डिवाइस वे डिवाइस होते है जिनके द्वारा हम अपने डाटा या निर्देशों को कंप्यूटर में इनपुट करा सकते है और अपने परिणाम को अपने मॉनिटर पर देख सकते है | इनपुट डिवाइस का कार्य कंप्यूटर तथा मनुष्य के मध्य संपर्क कराना होता है जो रौ मटेरियल हम इनपुट कराते है वो मशीनरी लैंग्वेज में परिवर्तित होकर हमारे कंप्यूटर के मस्तिष्क अर्थात (सी. पी. यू .) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट में जाता है , और प्रोसेस होता है और परिणाम प्रदान करता है |
इनपुट डिवाइस निम्न प्रकार के होते है जैसे - कि-बोर्ड , माउस , जॉयस्टिक , ट्रैकबॉल , लाइट पेन , टॉर्च स्क्रीन इत्यादि |
2 . प्रोसेस (process ) = यह कंप्यूटर का दूसरा चरण है , इसमें इनपुट डिवाइस द्वारा जो भी निर्देश या डाटा हम देते है वह सीधे सी .पी . यू . में चला जाता है और वहाँ प्रोसेस की प्रक्रिया शुरू होती है |
3 . आउटपुट (output ) = यह कंप्यूटर का तीसरा चरण है , इसमें हमारे द्वारा दिए गए इनपुट डाटा या निर्देश को प्रोसेस करने के बाद जो भी परिणाम आता है उसे ही आउटपुट कहते है और यह परिणाम हमें अपने मॉनिटर पर देखने को मिलता है |
हमारी पिछली पोस्ट से आप सीख सकते हो की कंप्यूटर किसे कहते है
और अगर आपको कोडिंग से सम्बंधित कुछ जानकारी चाहिए तो आप
हमारी पिछली पोस्ट 5 कारण कोडिंग सीखने के जरूर पड़े पढ़े |
इनपुट डिवाइस क्या होता है इसके बारे में पूरी जानकारी और कुछ इनपुट डिवाइस के बारे में भी बताया गया है |








0 Comments