Subscribe Us

Header Ads

computer memory क्या होती है , मेमोरी के प्रकार को समझाइये , एवं उसकी विशेषता को समझाइये


computer memory   क्या होती है , मेमोरी के प्रकार को समझाइये , एवं उसकी विशेषता को समझाइये 


जैसे की हम जानते है मनुष्य कुछ भी चीजों की जानकारी को याद रखने के लिए अपने मष्तिष्क का उपयोग  करते है  ठीक वैसे ही कंप्यूटर किसी भी डाटा की जानकारी को अपने मेमोरी में स्टोर करती है 

तो आप आगे जानने वाले है की computer memory  क्या है ? पूरी जानकारी और विस्तार से जानकारी मिलने वाली है तो बने रहें हमारे इस पोस्ट पर 


 WHAT IS COMPUTER MEMORY ? IN  HINDI  ( कंप्यूटर मेमोरी क्या है ? इन हिंदी  ) 


कंप्यूटर मेमोरी वह मेमोरी है जिसमे सूचनाएं एवं कार्याक्रम  , डाटा , निर्देश आदि संगृहीत किये जाते है कंप्यूटर मेमोरी , Computer का अत्यंत महत्वपूर्ण हिस्सा है | जिसमे सभी जानकारी स्टोर अर्थात संगृहीत होती है | और मेमोरी (c.p.u) से जुडी रहती है    


Memory  

कम्प्यूटर में समस्त डाटा बाइनरी ( Binary ) के रूप में संगृहीत होता है | मेमोरी अनेक सैल्स ( Sells ) से मिल कर बानी होती है।  प्रत्येक सेल में एक बिट ( 0 या 1 ) स्टोर करने की छमता होती है।  सैल फ्लिप - फ्लॉप  (Flip - Flop ) के रूप में बनाये जाते है।  जो  'on ' के रूप में  1 तथा  'off ' के रूप  में  0  संगृहीत करते है। 



Computer Memory के विभिन्न प्रकार - Type  of  Computer Memory  In Hindi  


कंप्यूटर मेमोरी के प्रकार निम्न लिखित है - 

  • प्राइमरी मेमोरी ( Primary  Memory )
  • सेकंडरी मेमोरी (  Secondary Memory ) 
  • कैश  मेमोरी ( Cache Memory ) 

#1 Primary Memory ( प्राइमरी मेमोरी ) क्या होती है ? 


प्राइमरी मेमोरी को मेन मेमोरी ( Main  Memory ) , इन्टर्नल मेमोरी            ( Internal  Memory) वा  प्राइमरी स्टोर ( Primary Memory ) भी कहा जाता है | जो आमतौर पर उस प्रकार के डाटा ( DATA )  को  स्टोर करती है जो उस वक्त  (PROCESSING UNITE) या  (C . P . U) में प्रोसेस हो रहा है | प्राइमरी मेमोरी ( PRIMARY  MEMORY ) की स्टोरेज क्षमता सेकेंडरी मेमोरी से कम होती है | परन्तु  सेकंडरी स्टोरेज ( H D D ) और ( S S D ) secondary memory  की तुलना में  primary memory  अधिक तेज से कार्य   करती है | 



primary  memory  दो तरह की होती है 

  • volatile 
  • Non-volatile 

volatile ( वोलेटाइल ) 

वोलेटाइल उस मेमोरी डिवाइस को कहते है जो computer के चालू रहने तक ही data को स्टोर करती है | 

Non - volatile ( नॉन - वोलेटाइल ) 

जबकि नॉन - वोलेटाइल  , वोलेटाइल की ठीक विपरीत  होता है यह DATA  को  लम्बे समय तक Store कर सकती है 

primary memory को Semiconductor से बनाई  जाती है और यह secondary  store  के मुकाबले  अधिक महँगी होती है | 


Primary memory  दो प्रकार के होते है 
  •  RAM ( Random access  memory )  
  • ROM  ( Read  only  memory ) 

Primary Memory  की विशेषताएं 

  1. ये मेमोरी (CPU) से सीधे कनेक्ट होती है  
  2.  primary memory , volatile व  non -volatile दो तरह के होते है 
  3. ये मेमोरी महँगी होती है secondary memory से 
  4. ये मेमोरी तेज होती है बाकि मेमोरियों से 
  5. power off  होने के बाद data अपने आप delete हो जाती है   
  6. primary memory  के बिना कंप्यूटर काम नहीं कर सकता है 



#2 Secondary  Memory (सेकेंडरी  मेमोरी ) क्या होती है ? 


सेंकडरी मेमोरी computer की permanent  memory होती है | सेकेंडरी मेमोरी में बड़ी मात्रा में data  और  software program  को स्थायी रूप से स्टोर किया जाता है |  एक secondary  memory की storage क्षमता अधिकतर  16 TB  ( Terabytes ) तक होती है  इसके विपरीत primary  memory  अधिक  से अधिक 32 GB ( Gigabytes ) तक ही data स्टोर कर सकती है 

इसमें  data store  पावर ख़त्म होने पर या  computer बंद होने की स्थिति में भी सुरक्षित रहती है  इसलिए  इन्हे  Non - Volatile  कहा जाता है  | 
secondary  memory में जो data  स्टोर होता है उसे कंप्यूटर प्रोसेसर सीधे access नहीं कर सकता | उसके लिए उसको पहले primary  memory (RAM ) में लोड  है | देखा जाये तो Secondary  Memory बाकि मेमोरी की तुलना में काफी धीमी होती है 


secondary memory  के प्रकार निम्न लिखित है - 

  1. Magnetic Tape
  2. Magnetic Disk
  3. Optical Disk
  4. Flash Memory
secondary memory की विशेषताएं 

  • यह Non - volatile  प्रकृति की मेमोरी होती है 
  • इसमें data को स्थायी रूप से store किया जाता है 
  • secondary memory में कई TB डाटा को स्टोर कर सकते है 
  • इनकी कीमत primary memory  से काम होती है 
  • कंप्यूटर में backup  memory  के रूप में इसका उपयोग किया जाता है 

#3 Cache memory  ( केश मेमोरी ) क्या होती है  

केश मेमोरी (Cache  memory ) , वह मेमोरी है जो की मेमोरी प्रोसेसर  स्पीड 'मिस  मैच ' ( mis  match ) को कम  करने के लिए काम आती है | केश मेमोरी (CPU) और मेन मेमोरी (Main Memory ) के बीच की एक बहुत तेज और सूक्षम  मेमोरी होती है जिसका एक्सेस टाइम ( Access  Time) (CPU) की प्रोसेसिंग स्पीड के पास में होती है | यह मेमोरी (CPU)      और मेन  मेमोरी के बीच में एक हाई स्पीड बफर ( High Speed Buffer ) की तरह काम करती है | यह प्रोसेसिंग के समय बहुत एक्टिव डाटा ( active data ) और निर्देश को कुछ समय तक स्टोर करने के काम आती है | क्युकी केश मेमोरी मेन मेमोरी ( Main  Memory ) से अधिक तेज है | 


Cache Memory  ( केश मेमोरी )   की विशेषताएं 
  • केश मेमोरी की स्पीड बहुत तेज होती है 
  •  यह जिस भी डिवाइस में लगी होती है उसकी स्पीड बड़ जाती है
  •  यह CPU को फ़ास्ट काम करने में मदद करती है 
  • इसकी स्टोरेज क्षमता सिमित होती है 
  • इसमें डाटा अस्थायी रूप में संगृहीत करता है 

  




Post a Comment

2 Comments