computer software क्या है इन हिंदी , computer software के प्रकार को समझाइये ,
सॉफ्टवेयर की विषेशताएँ क्या होती है इन हिंदी ( What Are The Features of Software in Hindi) ,
सॉफ्टवेयर की उपयोगिता क्या होती है इन हिंदी ( What is the usefulness of software in Hindi )
कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर क्या है इस हिंदी ( what is computer software in Hindi )
कंप्यूटर सॉफ्टवेयर ,प्रोग्रामो का वह समूह है , जो कंप्यूटर हेतु लिखा जाता है | यह कंप्यूटर की समस्त गतिविधियों को संचालित करते हुए इसके उपयोगिता सम्बन्धी कार्यों का क्रियान्वयन करता है |
सॉफ्टवेयर - सॉफ्टवेयर का तात्पर्य , निर्देशों के उस समूह अथवा प्रोग्राम से स्पस्ट होता है जो हार्डवेयर को सक्रिय करता है |
सॉफ्टवेयर के प्रकार को समझाइये ( explain the type of software )
सॉफ्टवेयर मुख्यता तीन प्रकार के होते है -
- सिस्टम सॉफ्टवेयर ( System Software )
- एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर ( Application Software )
- यूटिलिटी सॉफ्टवेयर ( Utility Software )
1. सिस्टम सॉफ्टवेयर क्या है इन हिंदी ( What is System Software in Hindi )
यह एक या एक से अधिक प्रोग्रामो का समूह है , जो कंप्यूटर सिस्टम के विभिन्न ऑप्रेशन को कन्ट्रोल करता है | ये प्रोग्राम कोई विशेष समस्या को हल नहीं करते , बल्कि ये यूजर के द्वारा कंप्यूटर से कार्य करवाने में सहायक होते है | ये कंप्यूटर में होने वाले ऑपरशनों को कण्ट्रोल करते है , डाटा को इनपुट या आउटपुट करवाते है , पेरिफेरल उपकरणों ( प्रिंटर , कार्डरीडर , डिस्क तथा टेपड्राइव आदि ) से सम्बन्ध बनाये रखते है , ये सिस्टम सॉफ्टवेयर , कंप्यूटर सिस्टम के कार्य को ज्यादा प्रभावशाली तथा सक्षम बनाते है |
सिस्टम सॉफ्टवेयर के उदाहरण है -
- operating system and control program
- translator / compiler
- utility and service program
- database
- database management system
यूटिलिटी सॉफ्टवेयर को तीन भागों में बांटा गया है -
1. एन्टीवायरस प्रोग्राम्स
2. फाइल मैनेजमेंट प्रोग्राम्स
3. डिस्क मैनेजमेंट प्रोग्राम्स |
(A) एन्टीवायरस प्रोग्राम्स - एन्टीवायरस एक ऐसा प्रोग्राम या प्रोग्रामों का समूह होता है समस्त वायरसों को समाप्त कर देता है , साथ ही जिस डाटा को नुकसान पहुंचाता है , उसको पुनः लेन की कोसिस भी करता है | जब कंप्यूटर को वायरल इन्फेक्शन हो जाता है , तो उसे ठीक करना अत्यंत आवश्यक हो जाता है , इन स्थिति में कंप्यूटर को ठीक करने के लिए प्रायः एन्टीवायरस यूटिलिटीज का उपयोग किया जाता है |
(B) फाइल मैनेजमेंट प्रोग्राम्स - यह वह प्रोग्राम्स है , जो प्रोग्रामर को डिस्क पर कॉपी अपडेट करने या डिलीट फाइल्स को परमिट करने में सहायता करता है | यह फाइल सूचनाओं को संग्रह कर के रखता है जो प्रोग्रामर के द्वारा प्रदान किया जाता है
(C) डिस्क मैनेजमेंट प्रोग्राम्स - फाइल मैनेजर के सामान ही इसका उपयोग भी डिस्क की लोकेशन को व्यवस्थित करने और फ्री मैनेजमेंट टास्क को प्रयुक्त करने के लिए किया जाता है इसमें यह बताया गया है की किस प्रकार डिस्क स्पेस को प्रोग्राम और डाटा द्वारा लोकेट किया जाये, इसे ज्ञात किया जाता है
सॉफ्टवेयर की विषेशताएँ क्या होती है इन हिंदी ( What Are The Features of Software in Hindi)
सॉफ्टवेयर में निम्न विशेषताएँ होती है -
1.कॉनक्युरेंस ऑफ़ सॉफ्टवेर ( Concurrence of Software )
कॉनक्युरेंस से तात्पर्य एक ही समय में कई प्रकार के कार्यों को करने से है | सॉफ्टवेयर कंप्यूटर में विभिन्न कार्यों को एक साथ करने की अनुमति प्रदान करती है | जैसे - सिस्टम डिस्क से डाटा पड़ रहा है , उसी समय सी. पी. यू. कोई दूसरा कार्य कर रहा है ,उसी समय Key -बोर्ड से कोई की दबाता है |
2. रिसोर्स एंड इनफार्मेशन शेयरिंग ( Resource And Information Sharing)
कई प्रोग्राम सामान हार्डवेयर का प्रयोग करते है , अनेक यूजर विभिन्न प्रोग्रामो का प्रयोग करते है या विभिन्न प्रोग्राम डाटा बेस का है | ये यह दिखता है की किसी सिस्टम को बाहरी दुनिया से अनेक प्रकार की इंटरफेसेज होती है |
3. मॉडुलरिटी ( Modularity )
कुछ सॉफ्टवेयर सिस्टम विभिन्न स्त्रोतों के उपयोग को रोटेट करते है | इनपुट - आउटपुट डिवाइसो को विभिन्न यूजरों में बांटा जाता है |
सन 1981 में विलियम गेट्स ( William Gates ) ने दो कर्मचारियों के साथ Micro -Soft Corporation शुरू किया | इन्होने IBMPC के लिए DOS ( Disk Operating System ) बनाया , यह कॉर्पोरेशन आज भी सफलतापूर्वक कार्य कर रहा है |
सॉफ्टवेयर की उपयोगिता क्या होती है इन हिंदी ( What is the usefulness of software in Hindi )
सॉफ्टवेयर की निम्न उपयोगितां है -
1. कंप्यूटर हार्डवेयर को उपयोग में लेन के लिए सॉफ्टवेयर की आवश्यकताएं होती है |
2. सिस्टम सॉफ्टवेयर प्रोग्रामो का एक समूह है जो कंप्यूटर सिस्टम एवं डाटा संसाधन प्रक्रिया को नियंत्रित करता है तथा उसको आश्रय देता है
3. सॉफ्टवेयर के अंतर्गत विभिन्न प्रोग्रामिंग भाषाएँ प्रचलित है अथवा चलायी जा सकती है ; जैसे - पाइथन , जावा , सी , आदि |
4. सॉफ्टवेयर में लैंग्वेज प्रोसेसर एक प्रोग्राम है जो की एक भाषा में अनुवाद स्वीकार करके अन्य भाषा में ट्रांसलेट करता है |
5. सॉफ्टवेयर में ऑपरेटिंग सिस्टम की सुविधा प्रदान होती है जिससे कंप्यूटर की विभिन्न प्रक्रियाओं को संचालित किया जा सकता है |










0 Comments