Subscribe Us

Header Ads

5 तरीके फ्री में पैसे कैसे कमाए ? पैसे कैसे कमाए mobile से ? online पैसे कैसे कमाए

 5 तरीके फ्री में पैसे कैसे कमाए ? पैसे कैसे कमाए  mobile से ? online पैसे कैसे कमाए 



आज कल की परिस्थिति ( कोरोना वायरस  )को देख कर पुरे भारत में lockdown की स्थिति बानी हुई है |  lockdown  में सभी लोग घर बैठे हुए है  और सभी काम ऑनलाइन हो रहा है जैसे - office , school , collage इत्यादि सभी ऑनलाइन हो रहे है , तो इस टाइम collage students और जो खली बैठे हुए है घर में वो सभी research कर रहे है की ऑनलाइन पैसे कमाए | 

तो आज मैं आपको सबसे आसान तरीका बताने वाला हूँ जिससे की आप भी घर बैठे पैसे कमा सकें | 



1. YouTube चैनल   => अगर आपको घर बैठे पैसे कामना है वो भी बिना इनवेस्ट किये तो , आप एक YouTube channel  बना सकते हो वो भी फ्री में  अपने G - mail  की मदद से और अपने फ़ोन में वीडियो बना सकते हो |  वीडियो बनाने के लिए एक कटेगरी चुनना पड़ेगा जैसे => tech , comedy , motivation , cooking आदि कई सारे कटेगरी है जिन पर आप  वीडियो बना कर दूसरों को सीखा सकते हो और पैसे भी earn कर सकते हो| 

अब आप सोच रहे होंगे की YouTube में एक video बना  के कैसे पैसे कमा   सकते है | तो चलिए ये भी हम आपको बता देते है , YouTube में  google ads . से ही पैसे आते है अगर आपका YouTube  Channel  Monetize  हो गया हो तो Google  ads की मदद से आपके videos  में ads  आएंगे और अगर Monetize नहीं हुआ है श आपको अपने चैनल में पहले 1000 Subscriber's और 4000 घंटो का वॉच टाइम लाना हो तब google ads से अप्रूवल मिलेगा | 



2. Website बनाना  => एक फ्री website बनाने के लिए आपको चाहिए तो सिर्फ एक G - Mail बस उसके बाद आपको अपने phone या computer , Laptop के Chrome में search करना होगा Blogger.Com उस site  में जाने के बाद आपको अपना account create करना है उसके बाद आपको जिस भी niche की knowledge  पर आपको एक अच्छा सा article लिखना है उसके बाद जैसे ही आपके site  पर traffic आना शुरू हो  आपको google  ads से approval लेना पड़ेगा उसके बाद आपकी earning start हो जाएगी | 



3. Affiliate marketing  => अब आप पूछेंगे की ये affiliate marketing है क्या और ये कैसे काम करता है ? तो affiliate marketing को हम एक उदाहरण से समझते है 

उदाहरण - जैसे रमेश को अपना घर बेचना है तो वह किसी broker से बात करेगा की उस घर को  इतने  में  बेचना है और जो broker होता है  वह सुरेश से कहता है की ये घर है और इतना में आपको मैं दिला दूंगा और सुरेश वह घर खरीद लेता है और broker को रमेश पैसा देता है उसके commission rate  पर , जो घर  बेचने से पहले  ही फिक्स होता  है | 

ठीक  वैसे ही E - commerce company  भी अपने product को बेचने के लिए seller या affiliate marketer वह लोग ही उस product की लिंक को अपनी website पर और social -media  sites पर डालती है जहाँ traffic ज्यादा आता हो वहां यह product की लिंक पोस्ट  करते है और  उन seller को commission मिलता है हर product का अलग -अलग commission rate होता है |  



4. Fiverr sites   =>  यह फ्री साइट है इसमें आप अपने skills की हेल्प से आप dollars  में पैसे कमा सकते है वो भी घर बैठे , इसमें आपको सबसे पहले अपना एक अकाउंट ओपन करना होगा उसके बाद आपको एक कटेगरी चुनना पड़ेगा जैसे - अगर आपको photo editing  , website designing , video editing , app develop  आदि कैसे बहोत से skills  है जिनकी मदद से आप घर बैइठे पैसा कमा सकते हो 




5.  Coding  =>  जैसे की आपको पता ही होगा की कंप्यूटर की स्वयं एक भाषा होती है जिसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज या कंप्यूटर लैंग्वेज कहते है और जिस व्यक्ति को इन भाषाओ का ज्ञान होता है उसे प्रोग्रामर कहते है जो कंप्यूटर को कमांड दे सकता है , प्रोगरामिंग लैंग्वेज से आप बोहोत ही अतभुत और अनोखे apps , websites , या किसी भी बहोत अच्छे पोस्ट पर नौकरी मिल सकती है |  कोडिंग आगे आने वाले भविष्य के लिए बहोत ही महत्वपूर्ण है क्युकी आज के ही ज़माने में AI (अर्टिफिसल इंटेलिजेंस) का प्रचलन हो रहा है बोहोत ही बड़े पैमाने पर तो आप अंदाजा लगा सकते हो की आगे आने वाले भविष्य में कोडिंग कितनी जरुरी है और इस छेत्र में आज भी बहुत बड़ा स्कोप है और आज भी लोग कोडिंग  सीख कर लाखो करोडो कमा रहे है | 



                                           धन्यवाद् !


आशा करता हूँ आप भी  इन पांचों तरीको में से एक तरीका उसे करके पैसा कमाए और अपने लाइफ को बैटर  बनाये और ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो comment जरूर करे और बताये की ऐसी और जानकारी आपसे शेयर करूँ की और दूसरे टॉपिक में आपको आर्टिकल चाहिए 


और अगर आधात्मिक या law of  attraction में आपको इन्ट्रेस्ट है तो आप निचे दिए लिंक से आप जुड़े सकते है और ज्ञान प्ऱप्त कर सकते है 

LAW OF ATTRACTION 

Post a Comment

0 Comments