5 कारण कोडिंग सीखने के
1. ये 21वीं सदी है जो पूरी तरह टेक्नोलॉजी पर आधारित है आज के युग को 💻कंप्यूटर का युग कहे तो कोई गलत नहीं होगा। क्यों की हम अब अपने चारों ओर देखें तो computer💻 और मिनी computer अर्थात मोबाईल 📱 हम इन्ही यंत्रो से घिरे है जिनमें हमको कुछ apps मिलते हैं जो बनाये जाते हैं coading से जो बहोत ही जरूरी है। Coading एक प्रोग्रामिंग language ( भाषा ) है जिसकी मदद से apps बनते हैं और coading सीखने के बाद आप भी app devlopar बन सकते हैं ।
2. Coading से आप कई प्रकार के games 🎮 बना सकते हो जैसे पुरानी nokiya phone📱 मे जो होती थी snake🐍 games उसको आप ( c प्रोग्रामिंग भाषा ) की मदद से आसानी से बना सकते हैं और आज कल के पॉपुलर गमेस् ( games🎮 ) pubg , Free-fire apps भी आप प्रोग्रामिंग भाषा से बना सकते हैं। ( C++, Java, Python, Pearl, JavaScript, HOB ) इन प्रोग्रामिंग भाषा से बनाया जाता है। आपका pubg और free-fire.
3 . आप html कोडिंग की मदद से webpage बना सकते हैं webpage बनाना इतना भी मुश्किल नहीं होता है पर webpage बनाने के लिए सबसे पहले आपको html की कोडिंग आना जरूरी है । एक बार अगर आपसे html की कोडिंग आ गई तो फिर आप webpage बना के लाखों रुपये कामा सकते हैं वो भी घर बैठें।
https://www.w3schools.com/html/html_images.asp
इस लिंक को कॉपी कर के अपने क्रोम ब्राउज़र में पेस्ट करें तो आप
इस वेबसाइट से आसानी से html कोडिंग सिख सकते हो
4. अगर आपको hacker बनना है तो आपको प्रोग्रामिंग भाषा की knowledge होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है क्युकी बिना प्रोग्रामिंग भाषा की जानकारी के आप हैकर नहीं बन सकते हो। Hacker बनने के लिए आपको python, java, javascript, rubi, c, c++, html, css, और भी कई सारे भाषाएँ हैं जिनको सीख कर आप hacker बन सकते हैं ये भाषाएँ सीख कर आप किसी के भी phone📱, computer💻, bank account, WiFi इत्यादि hack कर सकते हो, hacker की सबसे ज्यादा पसंदीदा भाषा python है । अगर hacker बनना है तो आपको python सबसे पहले और ज्यादा मेहनत से अच्छी तरह से सीखना पड़ेगा।
5. इस टॉपिक में मैं आपको कोडिंग सीखने के बाद जो लाभ होंगे मैं उसको बताता हूँ क्यों की लोग कुछ भी करने से पहले उस चीज को करने से क्या फायदा होगा ये सोचते हैं तो चलिए जानते हैं की कोडिंग सीखने से आपको क्या फायदा होगा।
जैसे कि आप सब जानते ही होंगे की आज कल दिन प्रतिदिन मोबाइल apps आते ही जा रहे है और एक app डेवलोपर एक app बनाने का 5 लाख से 10 लाख तक चार्ज करते है तो आप समझ ही गये होंगे की कोडिंग भी कितना लाभकरी होगा आपके लिए |
तो आशा करता हूँ की आपको ये blog पड़ के कुछ नया सीखने को मिला होगा और कुछ भी कोडिंग या कोडिंग कैरियर के बारे में पूछना हो तो please🙏 कॉमेंट बॉक्स आपके लिए ही है कॉमेंट करे हम आपको जवाब जरूर देंगें
धन्यवाद! 😊
अगर आप कंप्यूटर के बारे में जानना चाहते है की कंप्यूटर क्या है ?
कंप्यूटर का फूल फॉर्म क्या है तो आप हमारी पुरानी पोस्ट को पड़ सकते है
https://direct-link.net/247329/blog
कंप्यूटर क्या है और कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या है ?











0 Comments