कंप्यूटर के जनक कौन है ? who was father of computer ?
Charles Babbage ( चार्ल्स बैबेज )
जैसे की आप जान ही चुके है की इनका जन्म कब और कहाँ हुआ था | चार्ल्स बैबेज एक गणितीय प्रोफ़ेसर थे , दार्शनिक आविष्कारक और यांत्रिक इंजीनियर थे | इन्होने 19वीं सदी में एक ऐसे कंप्यूटर का निर्माण किया जो मशीन आकर में बहुत बड़ी और भाप द्वारा चलाई जाती थी | इस मशीन द्वारा प्रोग्राम को स्टोर किया जाता था , साथ ही साथ गणितीय गणना करने और परिणामो को प्रिंट करने के लिए भी ये मशीन सक्षम थी | इन्होने उस मशीन का नाम एनालिटिकल इंजन (Analytical Engine ) रखा था |
इस मशीन को बनाने में उनकी सहायता की ऑगस्टा ऐडा किंग ( Augusta Ada King ) ने , इन्होने मशीन की डिजाइन बनाई थी | जिसके लिए अमेरिका के रक्षा विभाग ने 1980 में उनका सम्मान करने के लिए उन्हें एक नई प्रोगाम भाषा (ऐडा ) ada का नाम दिया |






0 Comments