आउटपुट डिवाइस क्या होता है ? what is output device ? आउटपुट कितने प्रकार के होते है ?
अब तक हम जान चुके है की कंप्यूटर क्या है ? कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या है ? 5 कारण कोडिंग सीखने के , और इनपुट डिवाइस क्या है ? ये हम जान चुके है हमारी पिछली पोस्ट में अब हम जानेंगे की आउटपुट क्या है ? आउटपुट डिवाइस क्या है एवं इसके कितने प्रकार है ?
आउटपुट क्या है ?
आउटपुट = जब हम इनपुट डिवाइस की मदद से कंप्यूटर को निर्देश या डाटा देते है और इनपुट द्वारा दिया गया डाटा को प्रोसेस्सर अर्थात सी. पी.यू. में जा के प्रोसेस होता है तब उसके पश्चात आउटपुट प्राप्त होता है |
आउटपुट डिवाइस क्या है
अब जैसे की आप जान गए होंगे की आउटपुट क्या होता है ,आउटपुट डिवाइस वह होता है जिस मशीन के द्वारा हमें आउटपुट प्राप्त होता है उसे ही आउटपुट डिवाइस कहते है | जैसे = मॉनिटर ,प्रिंटर , हेडफोन्स , कंप्यूटर स्पीकर इत्यादि |
आउटपुट डिवाइस के विभिन्न प्रकार निम्न है
1 .मॉनिटर = मॉनिटर एक आउटपुट डिवाइस है जो इनफार्मेशन को चित्र के रूप में प्रदर्शित करता है एक मॉनिटर में आमतौर पर द्रश्य को प्रदर्शित करता है , सर्कीट्री आवरण , बिजली आपूर्ति शामिल है आज कल के मॉनिटर में डिस्प्ले डिवाइस आमतौर पे एक पतली फिल्म ट्रांजिस्टर लिक्वीड क्रिस्टल डिस्प्ले (टी एफ टी - एल सी डी ) (T.F.T.- L.C.D.) होती है | जिसमे एल ई डी बैकलाइट के साथ के साथ कोल्ड-कैथोड फ्लोरोसेंट लैंप (सीसीएफएल) बैकलाइटिंग होता है। पुराने मॉनीटरो में कैथोड रे ट्यूब (C.R.T.) का उपयोग किया जाता था | कंप्यूटर से मॉनिटर ( वि जी ए ) डिजिटल विजुअल इंटरफ़ेस (डी वि आई ) इत्यादि चीजों से मिलकर बनाई जाती है मॉनिटर |
प्रिंटर- प्रिंटर ऐसी आउटपुट डिवाइस है जो कंप्यूटर से प्राप्त जानकारी को कागज पर छपती है | परन्तु कंप्यूटर से जानकारी का आउटपुट बहुत तेजी से मिलता है और प्रिंटर उतनी तेजी से काम नहीं कर पाता , इसलिए यह जरुरी हो जाता है की यह जानकारी प्रिंटर में कहीं स्टोर की जा सके | इसलिए प्रिंटर में भी एक मेमोरी होती है कंप्यूटर से प्रिंटर की इस मेमोरी में जानकारी भेज दी जाती है , जहाँ से ये जानकारी निकलकर धीरे - धीरे छपी जाती है | यदि कंप्यूटर से मिलने वाली जानकारी इतनी अधिक हो की इस भंडार में स्टोर न की जा सके तो इसके लिए एक बफर लगाया जाता है जो एक या दो सेकंड में कम्पुयटर से सरे डाटा ले लेता है जहाँ से प्रिंटर में धीरे - धीरे जाता है |
पहला कम्प्युटर प्रिंटर 19वीं शताब्दी में कम्प्युटर के पितामह मा. Charles Babbage ने अपने Difference Engine के लिए डिजाईन किया था. मगर 20वीं शताब्दी तक भी यह डिजाईन नही बन पाया था.
चाहे उनकी design कुछ भी हो speakers का मुख्य काम ही होता है audio output पैदा करना जिसे की एक आम इन्सान सुन सके.और अपना मनोरंजन कर सके
4. हैडफ़ोन = यह एक आउटपुट डिवाइस होता है जिसको हम अपने मिनी कंप्यूटर अर्थात फ़ोन्स में यूज़ करते है , पहले तो आते थे वायर वाले हैडफ़ोन परन्तु अब टेक्नोलॉजी के बढ़ने के वजह से हेडफोन्स में भी कई सरे परिवर्तन आये है जैसे - अब ब्लूटूथ हेडफोन्स , वायरलेस हेडफोन्स , और अब तो वॉच हैडफ़ोन आने लगे है |










0 Comments